जॉन एलिया अज़ब गज़ब शायर की शुरआत के कुछ पन्ने पढ़ते ही आप इस क़दर खोने लगेंगे की पूरी किताब जल्द से जल्द खत्म करना चाहेंगे ...... और शेर पढ़ते हुए बहुत से शेर ऐसे मिलेंगे जिसपे आप ठहर जाएंगे।
जैसा कि मुन्तजिर फिरोजाबादी ने भी कहा है आप शायरी के एडिक्टेड होने लगेंगे । और फिर मजा आएगा... जरूर पढ़ें। इसको पढ़ते हुए पता चलता है कि जो शेर अपने फ़ेसबुक पे आपने अनजाने में चिपका रखा है वो दरअसल जॉन एलिया का है । मुन्तजिर फिरोजाबादी जी का शुक्रिया ।