Top positive review
4.0 out of 5 starsबिज़नेस के हर पक्ष का वर्णन
Reviewed in India 🇮🇳 on 11 September 2020
भावी बिज़नेस entreprenures को केंद्रित कर लिखी गयी यह पुस्तक market जोख़िम की ध्यान में रखकर उनको आसानी से पार करते हुए बिज़नेस करने की कला सिखाती है। स्व अनुभवों पर आधारित लेखक के द्रष्टान्त असल मे जिस स्तिथि से एक नव उद्यमी गुजरता है, कैसे वह बाजार के उतार चढ़ाव को ध्यान में रखकर कदम बढ़ाता है एवं कैसे हर क्षेत्र में स्थिरता रखते हुए एक सफल राह पर अग्रसर होता है, इस पुस्तक में पढ़ा जा सकता है।
लेखक ने बेहद सरल शब्दों में कई गहन मुद्दों पर चर्चा की है एवं कई जटिल परिस्तिथियों का समाधान भी सुझाया है।
अति प्रतिस्पर्धात्मक बाजार में बिना अनुभवों के उतरना बहुत बड़ा जोखिम है क्योंकि एक उद्यमी अपना सब कुछ दांव पर लगाकर अपनी नींव का निर्माण करता है। सोचिए कि अगर परिस्थितियां अनुकूल नहीं हुई तो क्या वह इस play field में टिक पायेगा?
असंभव होती situations को ही संभव बनाना एक सफल व्यक्ति की योग्यता होती है परंतु क्या वह पूर्वानुभव के बिना संभव है? नहीं। अतः इस पुस्तक का उद्देश्य उसी प्रकार step by step गाइड की तरह मार्गदर्शन करना है।
लेखक ने पुस्तक में कई अवधारणाओं, तथ्यो, उदाहरणों के माध्यम से हर पक्ष को समझाने का प्रयास किया है। और यह प्रयास वास्तव में सफल प्रतीत भी हुआ है। क्योंकि मेरे नजरिये से ये पुस्तक वो पाठक भी आसानी से समझ सकता है जिसे business की जानकारी कम हो या न के बराबर हो।
कहीं कहीं professionl business के लिए आवश्यक गुर भी बताए गए है साथ ही business field की कई आंतरिक जानकारियों मुख्यतया brand संबंधी चर्चा की गई है।
Business guide के हिसाब से पुस्तक रोचक होने के साथ साथ उपयोगी भी है।
प्रस्तुत पुस्तक बिज़नेस के हर भाग का उदाहरणों के साथ वर्णन करती है। बहुत अच्छे रास्ते बताते हुए ये नवआगंतुकों के लिए अच्छी किताब है।